समर्पण आज कल द्वापर कि रचनाओं में मिलता है ,
जहाँ राधा पुकारे तो किशन घर से निकलता है ,
तेरी आँखों में छिप कर रह गए थे चंद जो आँसू ,
उन्हें मोती समझने वाला मन अब तो न मिलता है |
जहाँ राधा पुकारे तो किशन घर से निकलता है ,
तेरी आँखों में छिप कर रह गए थे चंद जो आँसू ,
उन्हें मोती समझने वाला मन अब तो न मिलता है |
मैं समझाता हूँ के बस कवितायेँ नहीं तुम्हारे मन से निकले शब्द हैं |
ReplyDeleteसच कह रही हों राधा और कृष्ण जैसा कोई तो अब नहीं है पर मेरा जीवन अब बस इसी खोज में गुज़रेगा कि तुम्हारे चेहरे पर सदा मुस्कान कैसे बनी रहे |