कठिन राहों में हमको साथ चलना भी पड़ेगा अब ,
कि कितने इम्तिहानों से गुजरना भी पड़ेगा अब|
अगर हों दिल में हसरत ज़िंदगी भर साथ की तुझको ,
तो ये तू जान ले दुनिया से लड़ना भी पड़ेगा अब |
मोहब्बत बंदगी सी है मोहब्बत कि गुजारिश में ,
शमा बन कर के आंधी से झगड़ना भी पड़ेगा अब |
नहीं दो पल का हमको साथ अब तेरा गंवारा है ,
मेरी परछाईं बन ता उम्र चलना भी पड़ेगा अब |
सियासत की कहानी प्यार में लागू नहीं होती ,
कि दिल पर मेरे तुझको राज भी करना पड़ेगा अब |
ये वादा कर न मुझको छोड़ के जायेगा तू तन्हा ,
कसम खा कर के ये तुझको सनम कहना पड़ेगा अब |
No comments:
Post a Comment