एक दिन खुद रोना आ जाये ,
एक दिन तू ढूँढें दुनिया में ,
पर मेरी छब तक न पाए |
ये दुनिया है इस दुनिया में हैं सब स्वारथ के मीत प्रिये ,
सब आश्वासन देने को हैं , कोई न देता साथ प्रिये ,
बस हम तुम हैं एक दूजे के , जीना मरना एक साथ प्रिये ,
इतना जिस दिन तू समझेगा आ जायेगा तू पास प्रिये ,
थोड़ा तो कर विश्वास अगर ,
वो बीते पल कुछ याद आये ,
हम इंतज़ार में बैठे हैं ,
न जाने तू कब आ जाये |
मत दो इतनी तकलीफ हमें,
एक दिन खुद रोना आ जाये |
तुझ संग ही प्रीत लगाई है , तुझ संग ही बाँधा है बंधन ,
संग जीने कि खाई कसमें , तुझ बिन जीवन में है क्रंदन ,
तुम अनुभव से चलते हों बस , मेरा जीवन तेरा वंदन ,
जब तक तुम हों तब तक ही है मेरे जीवन में स्पंदन ,
एक दिन मेरी ये प्रीत देख ,
आँखों में आँसू आ जाये ,
हम इंतज़ार में बैठे हैं ,
न जाने तू कब आ जाये |
मत दो इतनी तकलीफ हमें,
एक दिन खुद रोना आ जाये |
आ जाओ वापस प्रिय वरना ये जीवन सफल नहीं होगा ,
तुझ बिन मरना आसान नहीं तो जीना फिर कैसा होगा ,
सिन्दूर पुकारे है तुझको, बिंदिया भी टेर लगाये है ,
बस आ जाओ वापस तुम बिन जग मुझको बहुत सताए है ,
जो बंधन बांधा था प्रिय ने ,
शायद उस खातिर आ जाये ,
हम इंतज़ार में बैठे हैं ,
न जाने तू कब आ जाये |
मत दो इतनी तकलीफ हमें,
एक दिन खुद रोना आ जाये |
super b ... speechlessss.....
ReplyDeleteधन्यवाद
ReplyDelete