जिन लोगों ने मुझको मारा ,रख कर बीच बाजार में ,
कर पाए हम बुरा न उनका , हम तो थे मंझधार में |
प्यार भरा था दिल में इतना, नफरत कि थी जगह नहीं ,
फिर कैसे दुत्कारें उसको जो था दिल और जान में|
दुनिया का दस्तूर यही है अपना करके ठुकराना ,
इसलिए ये आँखें नम थी
कर पाए हम बुरा न उनका , हम तो थे मंझधार में |
प्यार भरा था दिल में इतना, नफरत कि थी जगह नहीं ,
फिर कैसे दुत्कारें उसको जो था दिल और जान में|
दुनिया का दस्तूर यही है अपना करके ठुकराना ,
इसलिए ये आँखें नम थी
No comments:
Post a Comment