Tuesday, 29 May 2012

मैं पंछी बन उड़ जाऊँगा


सच कहता हूँ खो जाऊँगा ,
ये वाह्य कलेवर तज जाऊँगा ,
मैं पंछी बन उड़ जाऊँगा |
स्वप्नों के यौवन से निकालो ,
और मुझको अपना लो वरना ,
दूर चला जाऊँगा ,
चिर निद्रा में सो जाऊँगा ,
मैं पंछी बन उड़ जाऊँगा |
तुम धरम करम की बातों से मत फुसलाओ ,
कुछ खुद बदलो कुछ ह्रदय मेरा भी बहलाओ ,
वरना आँखों के सागर कि जलधारा में ,
मैं बन जलपरी प्रसन्न मन से इठलाऊंगा ,
मैं पंछी बन उड़ जाऊँगा |
अनुभव कि चक्की से जीवन को मत पीसो
बस वही करो जो ह्रदय तुम्हारा कहता है ,
एक ऐसा पल अन्यथा आएगा जीवन में ,
जब अम्बर पर मैं ध्रुव बन कर तड़पाऊँगा ,
मैं पंछी बन उड़ जाऊँगा
चिर निद्रा में सो जाऊँगा ,
मैं पंछी बन उड़ जाऊँगा ||

No comments:

Post a Comment