ज़िंदगी का अंत हो जब
साथ होना चाहती हूँ ,
मैं तुम्हारी गोद में सर रख के सोना चाहती हूँ |
तेरी बाँहों में सिमट कर
ज़िंदगी मैंने है पाई ,
तेरी बाँहों में ही छिप कर मौन होना चाहती हूँ |
मैं तुम्हारी गोद में सर रख के सोना चाहती हूँ |
मेरी आँखें तुझको देखे बिन
ना होने बंद पाएं ,
मैं खुदा से बस यही एक कौल लेना चाहती हूँ |
मैं तुम्हारी गोद में सर रख के सोना चाहती हूँ |
No comments:
Post a Comment