अभी
याद आते हैं वो दिन जब खाना खाने की तहज़ीब भी नहीं थी और
स्कूल पहुँच कर प्रिंसिपल सर की डांट से बचने के लिए अपने ही
रुमाल से अपने जूते साफ़ किया करते थे .और उनके जाते ही उनके पीछे उन्हें मुह चिढाया करते थे .
सभी के जीवन की कुछ यादें
चूरन की चटपट , अमरक की करछाहट याद आती है ,
जब बचपन गुम हो जाता है याद उसी की आती है ............
नन्हे हांथों में होता था बस्ता खुद से भी भारी,
फिर भी पैदल ही जाते थे , करते थे हम शैतानी ,
रोज़ लडाई मारा पीटी गुत्थम गुत्था होती थी ,
लड़ कर जब रोती थी सहेली , खुद की भी आँखे रोती थी ,
खो खो का वो खेल याद है , जबरन धक्का देते थे ,
आउट करने के चक्कर में घंटो दौड़ा देते थे ,
बाबा जी के बैस्कोपे की याद कहानी आती है ,
इमली की सी खट्टी यादें , भेल पूरी तरसाती है
चूरन की चटपट , अमरक की करछाहट याद आती है ,
जब बचपन गुम हो जाता है याद उसी की आती है |............
बचपन के वो यार दोस्त जिनसे लड़ते ही बीता पल ,
याद बुढ़ापे में आते हैं , मन होता है फिर बेकल ,
लौट के जब उस गली से गुज़रें , आंसू की लहर सी आती है ,
कैथे की कडवाहट भी तब मीठी सी हो जाती है ,
चूरन की चटपट , अमरक की करछाहट याद आती है ,
जब बचपन गुम हो जाता है याद उसी की आती है ............
Bachpan Ka ZAMANA Hota Tha,
ReplyDeleteKhush¡yon Ka KHAZANA Hota Tha,!
Chahat CHAAND Ko Paane Ki,
DiL Titly Ka DEEWANA Hota Tha,!
Rone Ki Waja Na Hoti Thi,
Hasne Ka BAHANA Hota Tha.
Khabar Na Thi Kuchh Subah Ki,
Na Shaamon Ka THiKANA Hota Tha
DAADi Ki Kahani Hoti Thi,
Pariyon Ka FASANA Hota Tha
Gham Ki Zuban Na Hoti Thi,
Na Zakhmon Ka PAYMANA Hota Tha
Barish Me Kaghaz Ki KASHTi
Hr Mosam SUHANA Hota Tha
Wo Khel Wo SAATHi Hote Thy
Hr R¡shta N¡BHANA Hota Tha!!!