मैं तुमको प्यार करता हूँ तुम्हे बतला न पाऊँगा ,
तुम्हारा ही रहूँगा ये तुम्हे जतला न पाऊंगा ,
समझ पाओ तो मेरे मौन की भाषा समझ लेना ,
मैं आँखों से बता दूंगा लबों पर कुछ न लाऊंगा |
मैं जिंदा हूँ तो तेरे साथ परछाई सरीखा हूँ ,
जो मर जाऊँगा तो भी साथ तज तेरा न जाऊँगा |
No comments:
Post a Comment