Friday 25 May 2012

सती

तेरे रूप में
सृष्टि
ब्रह्मांड और स्वयं ब्रह्म को पा
हे शिव
मैं पहचान गयी तुम्हे
मन कलयुग में जन्मी
पर फिर भी वही आत्मा है
जो गौरा ने पाई थी
तुमसे अलग नहीं है कुछ अस्तित्व हमारा
इसी कारण
नित्य जपती हूँ
ओम् नमः शिवाय
सत्यम शिवम सुन्दरम |
पर मेरा प्रेम
तुम्हे जीत न सका
और तुम सावित्री का अपमान कर
अहिल्या को पत्थर का छोड़
सीता को कलंकित कर
मुझे पुनः जन्म मृत्यू के
बंधन में छोड़ कर
चले गए |

No comments:

Post a Comment