मैंने आज
एक अनोखा स्वप्न देखा
जिसमे एक छोटा सा बालक
फूलों को एक ओर हटा
काँटों से खेल रहा था |
और तभी
अचानक एक कांटा चुभ जाता है
और वह बिलख उठता है
माँ माँ |
तभी माँ जो आँगन के दूसरे कोने पर मांज रही थी बर्तन
बर्तनों को यूँ ही छोड़
करीब आती है
पहले पुचकारती है
धीमे से कांटा निकलती है
और फिर कहती है
मेरे राज दुलारे
आज तू काँटों से खेल
तभी कल तुझे फूलों की सेज मिलेगी |
एक अनोखा स्वप्न देखा
जिसमे एक छोटा सा बालक
फूलों को एक ओर हटा
काँटों से खेल रहा था |
और तभी
अचानक एक कांटा चुभ जाता है
और वह बिलख उठता है
माँ माँ |
तभी माँ जो आँगन के दूसरे कोने पर मांज रही थी बर्तन
बर्तनों को यूँ ही छोड़
करीब आती है
पहले पुचकारती है
धीमे से कांटा निकलती है
और फिर कहती है
मेरे राज दुलारे
आज तू काँटों से खेल
तभी कल तुझे फूलों की सेज मिलेगी |
No comments:
Post a Comment