एक लड़की जगती रहती है ,
जब भी तू सोया रहता है
वो तुझको तकती रहती है ,
एक लड़की जगती रहती है |
तू लड़ता और झगड़ता है ,
उल्टा सीधा भी कहता है ,
पर वो तेरी कडवी बातों को ,
मधु सा चखती रहती है ,
एक लड़की जगती रहती है |
कितनी कोशिश भी कर ले तू ,
वो तुझे छोड़ न जायेगी ,
तू जितना उसे भगायेगा ,
वो पास दौड कर आएगी ,
तेरे क़दमों के निशां ढूंढ ,
वो उन पर चलती रहती है ,
एक लड़की जगती रहती है |
तू खाता है तब खाती है
तेरे जगाने से पहले वो
उठ करके तुझे उठाती है
तू छोड़ गया है उसको पर
वो रास्ता तकती रहती है ,
एक लड़की जगती रहती है |
जब भी तू सोया रहता है
वो तुझको तकती रहती है ,
एक लड़की जगती रहती है |
तू लड़ता और झगड़ता है ,
उल्टा सीधा भी कहता है ,
पर वो तेरी कडवी बातों को ,
मधु सा चखती रहती है ,
एक लड़की जगती रहती है |
कितनी कोशिश भी कर ले तू ,
वो तुझे छोड़ न जायेगी ,
तू जितना उसे भगायेगा ,
वो पास दौड कर आएगी ,
तेरे क़दमों के निशां ढूंढ ,
वो उन पर चलती रहती है ,
एक लड़की जगती रहती है |
तू खाता है तब खाती है
तेरे जगाने से पहले वो
उठ करके तुझे उठाती है
तू छोड़ गया है उसको पर
वो रास्ता तकती रहती है ,
एक लड़की जगती रहती है |
कौन है वो लड़की ?
ReplyDeleteहर लड़की ऐसी ही होती है मित्र |जिसे प्रेम करती है उसके लिए तन मन धन सब वार देती है|
ReplyDeleteEk ladki kuch anjani si,
ReplyDeleteNa jaane kyu apni si lagi..
Kaise hua ye kyu hua,
Per ye baat mujhe acchi si lagi..