Friday, 27 July 2012

प्रश्न कैसे ?

विहंगम दर्द कि गंगा न जाने आयी है कैसे ?
सुनामी सी हमारे दिल पे जाने छाई है कैसे ?
सभी को अपना समझा था पराया था नहीं कोई ,
तो तुझमे दुश्मनी की ये झलक फिर आयी है कैसे ?
समंदर  दर्द का अंदर भरा है कैसे कुछ बोलें ,
कि अपनो में भी गैरों सी हरकत आयी है कैसे ?
सभी कुछ पाने कि चाहत में खो कर सब वो बैठा है ,
ना जाने उसमे चाहत कि ललक ये आयी है कैसे ?
कि दो नावों पे रखो पैर मत मिल पायेगा ना कुछ ,
कहावत ये पुरानी उसको अब समझाएं हम कैसे ?
बहुत ऊंचाइयों पर भी नहीं जिया जाता नहीं है दोस्त ,
उसे सीमाओं का मतलब भला बतलाएं अब कैसे ?

No comments:

Post a Comment