फलों से लद गया है वो तो झुकता है नहीं कैसे ?
नदी बन कर जो बहता है वो रुकता है नहीं कैसे ?
जो कहता था मेरे बिन जी नहीं पायेगा एक भी पल
वो मुझको खो के भी जिंदा भला है आज तक कैसे ?
रुकता है नहीं कैसे ?
वफाएं मेरे हिस्से थी तो आँसू भी हमारे थे ,
मेरे दिल में जो रहता था नयन से बह गया कैसे ?
मेरे दिल में जो रहता था नयन से बह गया कैसे ?
रुकता है नहीं कैसे ?
"समंदर पीर का अंदर है फिर भी रो नहीं सकता ",
जो गाता था ये धुन रो कर वो तनहा हों गया कैसे ?
"समंदर पीर का अंदर है फिर भी रो नहीं सकता ",
जो गाता था ये धुन रो कर वो तनहा हों गया कैसे ?
रुकता है नहीं कैसे ?
सितम पर वो सितम हम पर किया करते थे लेकिन फिर ,
भरम उनकी मोहब्बत का ह्रदय में रह गया कैसे ?
रुकता है नहीं कैसे ?
No comments:
Post a Comment