हर नया नाम मुझे तेरे नाम जैसा लगा ,
और कलयुग में मुझे तू ही राम जैसा लगा |
रास जो खेलें मुझे ऐसे बहुत लोग मिले ,
पर मुझे एक तू ही मेरे श्याम जैसा लगा |
घूम आये है जहाँ के सभी गांवों और शहर ,
पर मुझे तेरा ह्रदय तीर्थ धाम जैसा लगा |
और कलयुग में मुझे तू ही राम जैसा लगा |
रास जो खेलें मुझे ऐसे बहुत लोग मिले ,
पर मुझे एक तू ही मेरे श्याम जैसा लगा |
घूम आये है जहाँ के सभी गांवों और शहर ,
पर मुझे तेरा ह्रदय तीर्थ धाम जैसा लगा |
No comments:
Post a Comment