Tuesday 5 June 2012

मेरा गहना

अब बहुत हुआ है धोखों पर धोखे खा कर जिंदा रहना ,
इससे तो अच्छा है मिटना  अच्छा है अब कुछ न कहना  |
वो बार बार ये कहता था कि मेरे बिन वो कुछ भी नहीं ,
अब छोड़ गया है वो मुझको मुश्किल है अब ये गम सहना |
मैं रुकी हुयी एक नदिया थी सागर से मिलने को व्याकुल ,
पर कैसे संभव है रुक कर मिलाना है तो फिर है बहना |
बिंदिया काजल चूडी पायल इन सबका मुझको काम नहीं ,
बस एक तुम्हारा प्रेम प्रिये कहलाता है मेरा गहना |

2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. तेरे एक सर्द लहज़े ने,
    हमें चौंका दिया वरना,
    मोहब्बत में मोहब्बत से,
    तो धोखा खा रहे थे हम ....

    ReplyDelete