मिलन से अच्छी मुझको लग रही तेरी जुदाई है ,
सनम इसमे नहीं है झूठ ,कम से कम सचाई है ,
है झूठे प्यार से अच्छा अकेले घुट के मर जाना ,
बहुत ही दर्द देती है मुझे जो बेवफाई है |
सनम इसमे नहीं है झूठ ,कम से कम सचाई है ,
है झूठे प्यार से अच्छा अकेले घुट के मर जाना ,
बहुत ही दर्द देती है मुझे जो बेवफाई है |
अगर सच्चा हो कोई तो उसे तुम झूठ ना देना ,
किया हो प्यार जिसने तुम उसे फिर कष्ट मत देना ,
वो आहें जान ले लेती हैं जो दिल से निकलती है ,
जो तुम पर जान दे उसका कभी ईमान मत लेना |
किया हो प्यार जिसने तुम उसे फिर कष्ट मत देना ,
वो आहें जान ले लेती हैं जो दिल से निकलती है ,
जो तुम पर जान दे उसका कभी ईमान मत लेना |
अगर तू लौट कर आया नहीं तो जग हिला दूँगी ,
तुझे पाने की हसरत में तुझे ही मैं मिटा दूँगी ,
तुम्हारे बाद दे दूँगी सनम मैं जान भी अपनी ,
मोहब्बत कैसे की जाती है ये सबको बता दूँगी |
तुझे पाने की हसरत में तुझे ही मैं मिटा दूँगी ,
तुम्हारे बाद दे दूँगी सनम मैं जान भी अपनी ,
मोहब्बत कैसे की जाती है ये सबको बता दूँगी |
No comments:
Post a Comment