ये दुनिया है कमीनों कि यहाँ इंसान अब कम हैं ,
करम लोगों के छोटे हैं कथन में पर बड़ा दम है ,
जो अपने माँ पिता से भी दगा कर जाये उससे तो ,
गली के एक आवारा से कुत्ते में बड़ा दम है |
करम लोगों के छोटे हैं कथन में पर बड़ा दम है ,
जो अपने माँ पिता से भी दगा कर जाये उससे तो ,
गली के एक आवारा से कुत्ते में बड़ा दम है |
थी चिंता आबरू की जिसको वो बेआबरू निकला ,
बहुत कहता था मुझसे प्यार है वो बेवफा निकला ,
वो झूठा था बड़ा मक्कार था सबने कहा था पर ,
वो उससे भी बड़ा झूठा बड़ा मक्कार है निकला |
बहुत कहता था मुझसे प्यार है वो बेवफा निकला ,
वो झूठा था बड़ा मक्कार था सबने कहा था पर ,
वो उससे भी बड़ा झूठा बड़ा मक्कार है निकला |
ये दुनिया है फरेबों की यहाँ कोई नहीं अपना ,
किसी का प्यार मिल जाये जहाँ में ये तो है सपना ,
मैं जिसकी राह तकती थी दिया लेकर के हांथों में ,
वही मेरा नहीं था बस किसी वो गैर का निकला |
किसी का प्यार मिल जाये जहाँ में ये तो है सपना ,
मैं जिसकी राह तकती थी दिया लेकर के हांथों में ,
वही मेरा नहीं था बस किसी वो गैर का निकला |
तुझे बर्बाद करने में कसर अब एक ना छोडूँगी,
तेरे जीवन में जीने का सबक अब एक जोडूँगी,
किसी के साथ फिर ऐसा कभी तू कर ना पायेगा ,
तेरे जीवन को ऐसी राह पर मैं आज मोडूँगी |
तेरे जीवन में जीने का सबक अब एक जोडूँगी,
किसी के साथ फिर ऐसा कभी तू कर ना पायेगा ,
तेरे जीवन को ऐसी राह पर मैं आज मोडूँगी |
No comments:
Post a Comment